
Mutual Funds में ये बात अक्सर कही जाती है कि आप कितने से invest करना शुरू कर रहे ये इतना जरुरी नहीं है. जरुरी ये है कि आप कब से शुरू कर रहे. आइए देखते है कि आखिर जल्दी invest करना इतना फ़ायदेमंद कैसे हो सकता है.
Compounding की power
Compounding मतलब आपको यहाँ interest के ऊपर interest मिलता है. और ये हर महीने जुड़ता जाता है ऐसे में आप अपने investment को जितना ज्यादा समय देंगे आप उतना ज्यादा बड़ा amount बना पाएंगे.
Investing की आदत बनाना
Invest करने की आदत बनाना बहुत जरुरी होता है. शुरुआत में आप हर महीने कितना बचा रहे हैं, इससे ज्यादा जरुरी सवाल होता है क्या आप हर महीने कुछ बचा रहे हैं?
अच्छे Returns मिलना
जल्दी शुरू करके आप Mutual Funds के market को अच्छे से समझ पाएंगे. आप calculated risk लेना भी सीख पाएंगे. सबसे अच्छी बात अगर आप अपने investment को लेकर कोई ग़लत फ़ैसला भी ले लेते हैं तो भी आपके पास उसे सुधारने या recover करने का समय रहता है.
Secured भविष्य
आप जितनी जल्दी शुरुआत करंगे उतनी जल्दी आप अपने भविष्य को लेकर निश्चिन्त हो पाएंगे. छोटी-छोटी investments भी आपके सपने पूरे करने में सहायक बन पाएगी.