हमने कई बार सुना है कि Mutual Funds में हमारा पैसा securities में invest किया जाता है. पर क्या आपको पता है कि securities (प्रभिभूतियां) या financial securities किसे कहते हैं. आइए हम ये समझने का प्रयास करते हैं.
Securities निवेश के ऐसे instrument (उपकरण) या ऐसे documents हैं जिनका कुछ Financial value (आर्थिक मूल्य ) होता है, और इन्हे ख़रीदा या बेचा जा सकता है. जैसे अलग-अलग तरह के bonds, Treasury bill, इत्यादि.
Mutual Funds में Securities का विभाजन.

Mutual Funds में Securities को आम तौर पर दो भागों में विभाजित किया जा सकता है. Equity और Debt. किस प्रकार कि Securities में invest करना है ये investor अपने हिसाब से चुन सकता है.
Equity : इसमें ज़्यादातर investment shares या stocks में की जाती है.
Debt : इसमें पैसे को government या corporate bonds में invest किया जाता है.
Hybrid : ऐसी securities Equity और Debt को मिला कर बनाई जाती हैं. इसमें Equity और Debt दोनों की खूबियाँ होती हैं.