
अगर मैं बिलकुल सीधे शब्दों में बात करूँ तो म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) मूल रूप से Recurring Deposits, Bank fixed deposit (FD), National Pension System (NPS), Public Provident Fund (PPF) या ऐसे ही निवेश विकल्पों की तरह पैसे को निवेश करने का एक तरीका है.
Mutual Funds को एक सामूहिक निवेश कहा जा सकता है. इसमें, कई सारे investors से पैसे एकत्रित किया जाता है और फिर इन पैसे को अलग अलग financial securities जैसे Equity, बांड, Money Market, etc में निवेश किया जाता है. आप जितना पैसा Mutual Fund में invest करते हैं आपको उतनी NAV मिल जाती है. आपने जितना पैसा invest किया है आपको उसी हिसाब से profit मिल जाता है.
चूंकि निवेशक का पैसा एक विशेषज्ञ द्वारा (जिसे Fund Manager कहा जाता है ) invest किया जाता है, इसलिए म्यूचुअल फंड अन्य निवेश विकल्पों की तुलना में ज्यादा रिटर्न देते हैं.
Mutual Fund निवेश का एक अच्छा तरीका माना जाता है क्योँकि इसमें आपका पैसा diversify (कई जगह पर लगया जाता है ) हो जाता है और इससे आपको invest किये गए पैसों पर अच्छा प्रॉफिट मिल जाता है.
इसे भी पढ़े: Mutual Funds में निवेश किया गया पैसा कितना सुरक्षित है?