Mutual funds में निवेश करने से पहले कई investors के मन में ये सवाल होता है. हम कैसे अपने अकाउंट statement को देखेंगे? ये बात हम सभी को पता है कि Mutual Funds में हमें बैंक की तरह कोई पासबुक नहीं मिलता. फिर भी अपने balance, performance और transaction को देखना बहुत आसान है.
इसके लिए बस आपको अपना रजिस्टर्ड mail ID पता होना चाहिए। इसके बाद आप कभी भी अपने Mutual Funds में invest किये गए पैसों का statement अपने मेल पर मँगा सकते हैं.
India में Mutual funds के तीन registrars हैं जो अलग अलग fund house का data अपने पास रखती है जैसे
- HDFC, ICICI, SBI, इत्यादि का data CAMS रखती है.
- AXIS, BOI, IDBI , इत्यादि का data Karvy रखती है.
- Franklin Templeton का data Franklin Templeton ख़ुद रखती है.
अगर किसी investor ने कई जग़ह पर invest किया है तो भी वह एक ही जग़ह request करके अपना account statement, मेल आईडी पर पा सकता है. investors की सुविधा के लिए तीनो registrars एक साथ मिल कर काम करते हैं.
सभी investments का Consolidated (संयुक्त) Account Statement पाने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी link पर जा सकते हैं.
Computer Age Management Services (CAMS)
KARVY
Franklin Templeton
इन links को खोलने के बाद आपको कुछ ऐसा पेज नज़र आएगा

इनमे से किसी लिंक को खोलने के बाद आपको अपनी registered mail ID डालनी है. इसके साथ आपको एक password बनाना है. इसी password से ही आप mail ID पर आये statement को खोल पाएंगे